त्रिपुरा, नागालैंड में बीजेपी सरकार, मेघालय में ममता दीदी के हाथ में सत्ता की चाबी :रुझान

North East India, Tripura Nagaland Meghalaya पूर्वोत्तर भारत के राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है।
आपको बता दें कि तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं।
यहां शुरुआती रुझानों में नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है।
त्रिपुरा के रुझानों में भी बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है।
जबकि मेघालय में NPP 22 सीटों, बीजेपी 10 और टीएमसी भी 10 सीटों पर आगे चल रही है।
यहां चुनाव में बीजेपी के लिए त्रिपुरा और नागालैंड में अपनी सत्ता बरकरार रखने की चुनौती थी।
नागालैंड में बीजेपी का एनडीपीपी से गठबंधन है।
मेघालय में कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस चुनाव मैदान में है।
जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
मेघालय में 60 में से 59 सीटों के रुझान आए सामने, एनपीपी 22 सीटों पर बीजेपी 10 सीटों पर आगे
नागालैंड में 60 की 60 सीटों पर रुझान आए सामने, बीजेपी गठबंधन को बहुमत
त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी 39 सीटों पर आगे-
बीजेपी-39
कांग्रेस+वाम-15
टिपरा-6
अन्य-0
नागालैंड के रुझानों में बीजेपी गठबंधन आगे-
बीजेपी-एनडीपीपी-49
एनपीएफ-5
कांग्रेस-1
अन्य -3
मेघालय के रुझानों में एनपीपी 22 सीटों पर टीएमसी 10 सीटों पर आगे-
मेघालय के रुझान
NPP-22
TMC-10
कांग्रेस-7
बीजेपी-8
यूडीपी-8
आपको बता दें कि यह अभी शुरुवाती रुझान हैं। मतगणना जारी है।