(बड़ी खबर) उत्तराखण्ड के 270 विद्यालय पीएमश्री योजना में चयनित, केंद्र से मिलेंगे

देहरादून। राज्य के 270 विद्यालयों को पीएमश्री योजना के अंतर्गत चयनित कर लिया गया है।

इस योजना में अवस्थापना कार्यों से लेकर पुस्तकालय, फर्नीचर, स्मार्ट क्लास सहित तमान सुविधाओं एवं पठन-पाठन के लिये 1.5 करोड़ से 2 करोड तक की धनराशि केन्द्र सरकार द्वारा दी जायेगी।
शिक्षा मंत्री डॉ0 रावत ने कहा कि कक्षा-6 से 12 तक के ऐसे छात्र-छात्राओं को जो 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें 600 से लेकर 3000 रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। इसके लिये शीघ्र ही मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू की जायेगी।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 17 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, नोट बुक, स्कूली ड्रेस, स्कूल बैग व जूते उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी सरकार इस योजना का लाभ देगी।
एक हजार कलस्टर मॉडल स्कूलों में छात्र छात्राओं को मिलेंगे १०० रु रोज: डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिये १००० विद्यालयों को कलस्टर मॉडल स्कूल बनाया जा रहा है।
जिनमें तीन किलोमीटर सीमा के तहत आने वाले प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों को एक साथ जोड़कर कलस्टर विद्यालय के रूप में स्थापित किए जायेंगे।
इससे जहां एक ओर शिक्षकों की कमी दूर होगी वहीं विद्यालयों के उच्चीकरण एवं साधन सम्पन्न बनाने में भी आसानी होगी।
वहीं दूसरी ओर कलस्टर विद्यालयों में आने वाले छात्र-छात्राओं को किराये के रूप में प्रतिदिन 100 रूपये दिये जायेंगे।