उत्तराखण्ड के सुमित भट्ट ने टॉप की CDS परीक्षा, देश में मिला दूसरा स्थान

उत्तराखण्ड के एक और युवा ने अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। यहां सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम खतेड़ा निवासी सुमित भट्ट का चयन सीडीएस के लिए हो गया है, बता दें कि सीडीएस परीक्षा में उन्हें देशभर में दूसरा स्थान हासिल हुआ है।
आपको बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) में बतौर ऑफिसर करियर शुरुआत करने के लिए सीडीएस परीक्षा (CDS Exam) देनी होती है। सीडीएस परीक्षा के माध्यम से भारतीय सेना (Indian Army), भारतीय नौसेना (Indian Navy) एवं वायु सेना (Indian Air Force) में करियर बनाने की राह बनती है।
कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (Combined Defence Services) जिसको हिंदी में सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा कहते है सीडीएस परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर ली जाती है। इस परीक्षा में सफलता हासिल करनेवाले अभ्यर्थियों को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, वायु सेना अकादमी हैदराबाद और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में प्रशिक्षण दिया जाता है इस प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा करनेवाले अभ्यर्थी को भारतीय सेना के प्रमुख अंगों में बतौर अधिकारी नौकरी करने का मौका मिलता है।
पूर्व सैनिक रहे स्व0 बसंत बल्लभ भट्ट के पुत्र सुमित ने वर्ष 2022 में सीडीएस की परीक्षा दी थी। उनकी माता दीपा भट्ट भी सेना की आशा किरण में कार्यरत हैं।जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी के छात्र सुमित भट्ट का सीडीएस के लिए चयन हुआ है।

Uttarakhand के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के खतेड़ा गांव निवासी स्व. बसंत बल्लभ भट्ट एवं दीपा भट्ट के पुत्र सुमित भट्ट ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी रैंक प्राप्त की है।
सुमित ने सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया है। सुमित के चयन पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक पंत, पीटीए अध्यक्ष केसी कसन्याल, सदस्य बहादुर सामंत, योगेश भट्ट, निदेशक अकादमिक मीनू भट्ट, निदेशक सामान्य प्रशासन देवाशीष पंत, प्रधानाचार्य सुनीता रावत, बेला भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह, शिक्षक प्रकाश आदि ने खुशी जताई है।
बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुमित के पिता बसंत बल्लभ भट्ट का निधन काफी समय पहले हो चुका है। वो एक पूर्व सैनिक थे। परिवार की इस विषम परिस्थितियों से जूझते हुए देश भर में दूसरी रैंक हासिल करने वाले सुमित का लालन पालन उनकी मां दीपा भट्ट ने किया। बताते चलें कि सुमित की मां दीपा , सेना की आशा किरण में कार्यरत हैं।
सुमित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी पिथौरागढ़ से उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-