बड़ी खबर: हरिद्वार के बाद ऋषिकेश गुरुद्वारे में हत्या, बढ़ता जा रहा मैदानी जिलों में अपराध :उत्तराखण्ड

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड के मैदानी जिलों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
हरिद्वार में हत्या के बाद अब ऋषिकेश में भी हत्या हो गई।
हरिद्वार में जहां गोलियों से भून कर हत्या हुई तो ऋषिकेश में धारदार से हत्या कर दी गई है।
ऋषिकेश में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब परिसर में सोमवार की दोपहर मुख्य द्वार पर लंगर वितरण के दौरान एक व्यक्ति ने गुरुद्वारा के सेवक पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया।
धारदार से हमला गर्दन पर पीछे से किया गया। घायल को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए एम्स रेफर किया गया है। गुरुद्वारा के अन्य सेवकों ने हमलावर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब लक्ष्मण झूला ऋषिकेश के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन गरीब लोग को भोजन वितरित किया जाता है। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे भोजन समाप्त हो चुका था, इस दौरान एक व्यक्ति
भोजन को लेकर विवाद करने लगा। तो वहां मौजूद आश्रम के सेवक कपिल शाह (45 वर्ष) हाल निवासी गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब परिसर ऋषिकेश ने इस व्यक्ति को समझाने की कोशिश की। मगर,
वह कपिल के साथ ही झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने किसी नुकीली चीज से उसकी गर्दन पर पीछे से वार कर दिया। कपिल वहीं गिर गया, जिसे तुरंत राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया।
एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने कपिल शाह को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि गर्दन और छाती में बायीं ओर नुकीली चीज से वार किया गया था।
आरोपी की पहचान लक्की पुत्र करनैल सिंह निवासी शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती के रुप में हुई है। पुलिस आरोपी को पकड़ कर मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि हरिद्वार में बीजेपी के नेता और प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भून कर हत्या-
*यह भी पढ़ें-*
मैदानी जिले हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के चर्चित नेता अमरदीप चौधरी को घर में घुसकर गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी गई है।

सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई गई। शुरुआती छानबीन में सामने आया कि किसी करीबी ने ही अमरदीप को गोली मारी है। जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई।
हत्यारों ने अमरदीप के सिर से तमंचा सटाकर दो गोलियां मारी, अमरदीप के भाई पर भी फायरिंग की गई लेकिन गोली छूकर निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे आरोपी फरार हो गए।
जांच व पूछताछ से पता चला कि भाजपा नेता व प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी की उसी के साझेदार और उसके दो बेटों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
*यह भी पढ़ें-*
अमरदीप पूर्व में भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष रह चुका है। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष रहे अमरदीप चौधरी की राजनीति में शुरुआत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ से हुई थी।
बता दें कि अमरदीप के खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज होने के साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई भी पिछले दिनों हुई थी।
रविवार रात करीब 11:30 बजे जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड के पास रहने वाले अमरदीप चौधरी को प्रॉपर्टी के कारोबार में उसके साझेदार राजकुमार मलिक ने फोन कर घर बुलाया था।
अमरदीप मोटरसाइकिल से अपने दोस्त सोनू राठी के साथ ओलिविया स्कूल के पास स्थित राजकुमार के घर पहुंचे। वहां राजकुमार के दोनों बेटे भी मौजूद थे।
जहां किसी बात को लेकर अमरदीप और राजकुमार के बीच बहस व कहासुनी के बाद धक्कामुक्की हो गई।
इसी बीच राजकुमार के बेटे मनदीप और हर्षदीप ने तमंचे से अमरदीप पर फायरिंग कर दी। पहले गोली अमर दीप की कमर में लगी।
इसके बाद आरोपियों ने सिर से सटाकर दो बार गोली मारी। जिससे अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों ने सोनू राठी पर भी फायर झोंक दिया। लहूलुहान हालत में अमरदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
*यह भी पढ़ें-*
*यह भी पढ़ें-*
*यह भी पढ़ें-*