उत्तराखण्ड में स्वर्ग “औली” में 23 से 26 फरवरी तक होगी राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप का रोमांच, मौसम का देखें हाल

देहरादून Dehradun: उत्तराखण्ड के चमोली (Chamoli district) जिले के औली ( Heaven in Uttarakhand – Auli) में २३ से २६ फरवरी तक National Skiing Championship.
Auli of Ski-

औली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप उत्तराखंड समेत हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली के अलावा आईटीबीपी, एसएसबी की टीमें भाग लेंगी। पूर्व में इस चैंपियनशिप को 2 से 5 फरवरी को आयोजित किया जाना था लेकिन जोशीमठ भू-धंसाव के साथ ही बर्फबारी समय पर नहीं हुई। जिस कारण चैंपियनशिप के आयोजन की तारीख में बदलाव किया गया।
यह भी पढ़ें-
जोशीमठ भू-धंसाव के कारण औली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप को लेकर बना संशय दूर हो गया है। 2 से 5 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप को अब 23 से 26 फरवरी आयोजित किया जाएगा। जिससे कई राज्यों के खिलाड़ी औली की ढलानों पर स्कीइंग का रोमांच करेंगे। एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड और पर्यटन विभाग ने राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व में इस चैंपियनशिप को 2 से 5 फरवरी को आयोजित किया जाना था लेकिन जोशीमठ भू-धंसाव के साथ ही बर्फबारी समय पर नहीं हुई। जिस कारण चैंपियनशिप के आयोजन की तारीख में बदलाव किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार का कहना है कि राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप की तैयारी चल रही है। मौसम विभाग का 13 व 15 फरवरी को बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। प्रतियोगिता में 250 से 300 प्रतिभागियों के आने की संभावना है। उस हिसाब से औली में ही ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।
औली साहसिक खेलों के आयोजन के लिए स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन, आईटीबीपी के साथ चर्चा करने के बाद 23 से 26 फरवरी की तिथि तय की गई है। आयोजन के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। – कर्नल अश्वनी पुंरीर, सीईओ साहसिक विंग पर्यटन विभाग
यह होंगी प्रतियोगिताएं-
अल्पाइन स्कीइंग सीनियर वर्ग महिला व पुरूष, अंडर-21 बालक व बालिका वर्ग, अंडर-18, अंडर-16, अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग, स्नोबोर्ड महिला व पुरुष वर्ग, क्रॉस कंट्री प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

इन सभी राज्यों की टीमें करेंगी प्रतिभाग-
उत्तराखण्ड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली के अलावा आईटीबीपी, एसएसबी की टीमें भाग लेंगी।
लेकिन औली की ढलानों पर बीते दिनों जो बर्फ पड़ी थी। वह धीरे-धीरे पिघल रही है। यदि 15 फरवरी के बाद बर्फबारी नहीं होती है तो चैंपियनशिप कराने की चुनौती भी रहेगी, लेकिन यह सिर्फ कयास मात्र है, हकीकत तो तभी सामने आएगी, जब चैंपियनशिप की तारीख नजदीक आयेगी।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी निसिथ सकलानी ने कहा कि औली में गेम्स का आयोजन अब 23 से 26 फरवरी को होगा। पर्यटन के लिहाज से सेफ औली का संदेश जरूरी है।
स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया की औली में उतरखंड की टीम का चयन हो गया है। यह टीम 7 फरवरी को गुलमर्ग रवाना होगी और 8 से 10 फरवरी में होने वाले खेलो इंडिया खेलो में हिस्सा लेगी। इसके बाद औली में चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेगी।
Uttarakhand Weather-
यहां चटख धूप कड़ाके की ठंड से राहत दे रही है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा….
मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी रविवार को भी उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रह सकता है। जबकि, सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले हिस्सों में हल्की वर्षा के आसार हैं।
उत्तराखण्ड में पिछले एक सप्ताह से आसमान करीब-करीब साफ है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान में वृद्धि हुई है। कई शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना हुआ है।
वहीं न्यूनतम तापमान भी 2° से 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। हालांकि, सुबह-शाम सर्द हवा चलने से ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में रविवार को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण सोमवार से मौसम करवट बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।


यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-