देहरादून (बड़ी खबर) डॉ बीएएमएस की फर्जी डिग्रियां बनाने वाला मुजफ्फरनगर का मास्टरमाइंड इमलाख राजस्थान से गिफ्तार, हिस्ट्रीशीटर है दसवीं पास ये इमरान

देहरादून। आखिर बीएएमएस डॉ की फर्जी डिग्रियां बनाने वाला मास्टरमाइंड ईमलाख गिफ्तार हो गया है।
उत्तराखण्ड एसआईटी द्वारा एसटीएफ को दी गयी रिपोर्ट में बीएएमएस क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों के विरुद्ध शिकायत थी।
ऐसे उत्तराखण्ड में फर्जी डिग्रियों वाले डॉक्टर्स को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
अब एसटीएफ द्वारा बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन इमलाख, जो खुद दसवीं पास है और इसका मास्टर माइंड है, उसको गिरफ्तार कर लिया गया।
एसटीएफ ने मास्टरमाइंड को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया।
मास्टरमाइंड के ऊपर ₹25,000 का भी इनाम घोषित किया गया था।
आरोपी इमलाख के ऊपर मुजफ्फरनगर कोतवाली में भी कई केस दर्ज है।
वह मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर भी है।
इमलाख ने अभी तक लगभग 108 डॉक्टर रजिस्ट्रेशन करा कर उनको डिग्रियां दी है।
उत्तराखण्ड एसटीएफ ने कहा कि रजिस्ट्रेशन करने वालों के ऊपर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

पिछले दिनों उत्तराखंड में एसआईटी द्वारा एसटीएफ को एक रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें बीएएमएस क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों के विरुद्ध शिकायत थी कि उनकी डिग्रियां फर्जी है। जिसको लेकर एसटीएफ द्वारा कुछ डॉक्टरों को गिरफ्तार भी किया गया। जिन से मालूम चला कि उनके पास जो डिग्री है उनको यूपी मुजफ्फरपुर का रहने वाला बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन इमलाख है, जो खुद दसवीं पास है। वह
इमलाख यह फर्जीवाड़े कार्य कर रहा है। इसको लेकर पिछले कई महीनों से इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी।
तभी एसटीएफ उत्तराखण्ड को पता चला कि इन सब का मास्टरमाइंड राजस्थान के अजमेर में दिखाई देखा गया। तो तुरंत देहरादून से टीम रवाना की गई और उसको पकड़ लिया गया। इसके ऊपर ₹25000 का भी इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ उत्तराखण्ड के द्वारा एक प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि इसके ऊपर मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) कोतवाली में भी कई केस दर्ज है।
यह मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर माना जाता है और इसके द्वारा अभी तक लगभग 108 डॉक्टर रजिस्ट्रेशन करा कर उनको डिग्रियां दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि उनके लिए और रजिस्ट्रेशन करने वालों के ऊपर भी जल्द ही कोई कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बताया कि फर्जी बीएमएस डॉक्टर की डिग्री तैयार करने वाले मास्टर माइंड इमलाख को अरेस्ट कर लिया है, आरोपी से एसटीएफ ने कई फर्जी डिग्रियां, जाली दस्तावेज ,जाली मोहरें बरामद की हैं।
एसटीएफ ने आरोपी को अजमेर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इमलाख बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन है। जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर इलाज करने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस पहले ही कई फर्जी डॉक्टरों को अरेस्ट कर चुकी है। यह सभी वो डॉक्टर थे जो फर्जी डिग्रियां लेकर देहरादून में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।
ईमलाख एक फर्जी डिग्री के साढ़े 6 लाख रुपये तक लेता था।
एसटीएफ उत्तराखण्ड के एसएसपी ने बताया कि जांच में आयुर्वेदिक डॉक्टर के फर्जीवाड़े में करीब 36 लोगों को चिन्हित किया गया है। जांच में सामने आया कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों की फर्जी डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटका के नाम से इमरान और इमलाख द्वारा तैयार की जा रही थी। इसको लेकर नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच देहरादून एसआईटी कर रही है।
यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-