देहरादून (बड़ी खबर) स्कूल में बच्चोें के लिए हर महीने में 1 दिन होगा यह डे, रोज डे, वेलेंटाइन डे को भूल जाओगे… उत्तराखण्ड बैग फ्री डे

Rose Day -7th February
Propose Day -8th February
Chocolate Day -9th February
Teddy Day -10th February
Promise Day -11th February
Hug Day -12th February
Kiss Day -13th February
Valentine’s Day -14th February
और
अब
Bag Free Day – in every month: Uttarakhand

*यह भी पढ़ें-*

देहरादून। उत्तराखण्ड में अब स्कूली बच्चों का तनाव कम करने के लिए बच्चे महीने में एक दिन बिना बैग के स्कूल आएंगे। आपको बता दें कि इसके लिए बकायदा महीने में एक दिन बैग फ्री डे निर्धारित हो रहा है।

उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बुधवार को उत्तराखण्ड अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय और एससीईआरटी द्वारा आयोजित एनईपी- 2020 कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में यह बात कही है।

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में स्कूली बच्चों के भारी-भरकम बस्तों का बोझ कम करने के लिये राज्य में संचालित सभी शिक्षा बोर्ड के साथ सरकार विचार-विमर्श करेगी।

मंत्री धन सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में स्कूली बच्चों के बैग/बस्तों का बोझ उनके वजन से भी ज्यादा बढ़ गया है, जिसको कम करना उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हो गया है। वहीं बोझ कम करने के लिए पाठ्यक्रम को त्रिमासिक एवं अर्द्धवार्षिक के हिसाब से बांटते हुए पाठ्य पुस्तकों एवं नोट बुक्स का चयन भी किया जा सकता है।

मंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में राज्य में संचालित विभिन्न बोर्डों के साथ टीचिंग शेयरिंग को लेकर अनुबंध किया जायेगा ताकि अच्छे शिक्षकों को एक-दूसरे बोर्ड के स्कूलों में शिक्षण कार्य के लिये बुलाया जा सकेगा, जिसका फायदा छात्र- छात्राओं को मिलेगा।

कार्यशाला में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन ने कहा कि राज्य में एनईपी 2020 को लेकर जनपदों में भी कार्याशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

तो बच्चों बताओ आपको क्या पसंद है, रोज डे जेड वेलेंटाइन डे या फिर स्कूल में बैग फ्री डे।

Bag free day in Uttarakhand, DehradunSchool

*यह भी पढ़ें-*

*यह भी पढ़ें-*

*यह भी पढ़ें-*

धर्म और संस्कृति