उत्तराखण्ड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी : Weather Orenge Alert in Uttarakhand

देहरादून। Weather Orenge Alert in Uttarakhand for next 48 hours. मौसम विज्ञान विभाग ने देहरादून समेत कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान लगाया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ अगले ४८ घंटे पूरी तरह सक्रिय-
उत्तराखण्ड में पश्चिमी विक्षोभ के पूरी तरह सक्रिय होने से अगले 48 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक भारी बारिश के आसार हैं।
वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी है। इसे लेकर मौसम विज्ञान विभाग की ओर से उत्तराखण्ड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यहां होगी भारी बारिश व हिमपात-
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पर्वतीय जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
सरकार, शासन और आपदा आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने की हिदायत-
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 24 घंटे में पूरे उत्तराखण्ड में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
रविवार और सोमवार को बारिश और बर्फबारी के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। सरकार, शासन और आपदा आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
DM देहरादून ने दिए यह निर्देश-
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को आपदा की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन के कार्य तेजी से शुरू करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-