Dehradun बड़ी खबर: यहां चला प्रशासन का बुलडोजर बाबा, तोड़े अवैध अतिक्रमण, लगा लम्बा जाम

देहरादून। उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी जोगीवाला क्षेत्र में पूर्व में चिह्नित किए गए अतिक्रमण पर आज शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला।

देहरादून में यहां अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। आपको बता दें कि प्रशासन की तरफ से अवैध कब्जा छोड़ने के लिए अवैध कब्जाधारियों को 10 दिन पहले ही नोटिस थमाया जा चुका था।

शनिवार को जोगीवाला की देहरादून जेड हरिद्वार रोड पर अतिक्रमण हटाये जाने की प्रशासन की कार्रवाई के चलते लंबा जाम लग गया, जबकि पुलिस व्यवस्था करने और जाम खुलवाने में लगी रही।

ज्ञात हो कि इससे पहले कल कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. एसके बरनवाल की अध्यक्षता में नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी, पुलिस अधिकारियों की अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक हुई थी।

एडीएम देहरादून डा. बरनवाल ने बताया कि जोगीवाला में अतिक्रमण को चिह्नित किया गया था। पिछले गुरुवार तक जोगीवाला चौक को चौड़ा करने के लिए चिह्नित किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था। अब आज शनिवार से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसपी सिटी सरिता डोभाल, एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

यह भी पढ़ें-

यह भी पढ़ें-

You may have missed