लड़की ने ऑर्डर किया online सैनिट्री पैड्स, निकला ये, आप भी हो जायेंगे भौचके

आज ऑनलाइन शॉपिंग के जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अक्सर लोगों को एक डर लगा रहता है कि उन्होंने जो सामान मंगवाया है, वही मिलेगा या फिर कुछ और भेज दिया जाएगा।
बीते समय में कई ऐसी न्यूज आई हैं जिनमें लैपटॉप मंगाने पर ईंट, मोबाइल मंगाने पर साबुन की टिक्की भेज दी जाती रही है। तो कभी कभी कई दफा तो जल्दबाजी व गलतफहमी की वजह से भी एक ग्राहक का सामान किसी और ग्राहक के पास चला जाता है।
Swiggy की है बात-
लेकिन अब एक ऐसी रोचक खबर आई है जिसे लेकर हर कोई कंपनी की वाह वाह कर रहा है। करे भी क्यों न बात ही कुछ ऐसी है। यहां बात किसी ई-कॉमर्स कंपनी की नहीं है, बल्कि फूड डिलिवरी की सर्विस देने वाली कंपनी स्विगी कंपनी की हो रही है।
स्विगी कंपनी की ग्रोसरी प्रोवाइड कराने वाली सेवा स्विगी इंस्टामार्ट (swiggy instamart) से एक लड़की ने सैनिट्री पैड मंगवाए थे। लेकिन उसे जो मिला, आप भी खुश हो जायेंगे। समीरा (Sameera) नाम की लड़की ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर घटना ट्वीट की है।
समीरा ने लिखा है कि उसने स्विगी इंस्टामार्ट से सैनिट्री पैड्स मंगवाए थे। लेकिन उसे पैड के साथ-साथ कुछ चॉकलेट कुकीज भी भेजे गए हैं। समीरा ने अपने अकाउंट पर ट्वीट में लिखा है, “मैंने स्विगी इंस्टामार्ट से सैनिट्री पैड ऑर्डर किए थे और मुझे बैग में कुछ चॉकलेट वाले बिस्किट भी मिले। लेकिन यह कन्फर्म नहीं है कि यह किसने किया है। स्विगी ने या फिर दुकानदार ने”
इस ट्वीट पर लोग लगातार अपनी-अपनी राय रख रहे हैं आप भी देखें समीरा का ट्वीट-
Sameera के ट्वीट के रिप्लाई में लोगों ने कंपनी की तारीफ की तो कंपनी ने भी मौका देखकर रिप्लाई दे डाला। तो लोगों में किसी ने कहा कि कंपनी ने ऐसा करके अच्छा काम किया है। किसी ने लिखा कि यह भी कंपनी का एक प्रमोशनल ऐड कैंपेन का हिस्सा हो सकता है। किसी ने कहा कि यह डिलिवरी बॉय की गलती के चलते भी हो सकता है।
कुल मिलाकर जिसने भी यह किया, लड़की बहुत खुश है और हो भी क्यों न पीरियड्स की प्रॉब्लम तो लड़कियों को ही झेलनी होती है, ऐसे में खुशी तो तन मन को सुख और शांति ही देती है।

यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-