देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने शुक्रवार को दो सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अजीत कुमार झा का काशीपुर से अल्मोड़ा तो

पंकज कुमार श्रीवास्तव का तबादला कोटद्वार से बागेश्वर कर दिया है।

धारा 27 के तहत प्रवर्तन पर्यवेक्षकों का सुगम से दुर्गम व दुर्गम से सुगम में ट्रांसफर किया है। परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी की ओर से यह ट्रांसफर आदेश किये गए।

आदेश में कहा गया है कि अजीत कुमार झा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), काशीपुर को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्त्तन), अल्मोड़ा के पद पर तैनात किया जाता है।

*यह भी पढ़ें-*

*यह भी पढ़ें-*

You may have missed