करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला मेटा का पॉपुलर इंस्टैंट मैसेज एप व्हाट्सएप मंगलवार की दोपहर करीब पौने एक बजे से अचानक काम करना बंद कर गया।

यह भी पढ़ें-

देश में इस वक्त लोग whatsapp पर मैसेज भेजने या फिर उसे पाने में असमर्थ है। व्हाट्सएप के काम नहीं करने की वजह से न लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं।

हमने भोपाल, मुजफ्फरपुर, गाजियाबाद, देहरादून में भी दूसरे माध्यमों से जानकारी ली वहां भी व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं जा रहे, और जब जा ही नहीं रहे तो आंएगे क्या खाक। हालांकि इससे हर जगह लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं।

वैसे तो सूर्य आज ग्रहण है, लेकिन आज व्हाट्सएप की लंका लगी पड़ी है। वहीं, डाउन डिटेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि व्हाट्सएप लाखों लोगों के लिए इस वक्त काम नहीं कर पा रहा है। इस मैप के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ प्रभावित है।

मीम्स की बाढ़

ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सअप डाउन होने के बाद हैशटैग #WhatsAppDown के साथ लोग ट्वीट कर रहे हैं। कई लोगों ने मीम शेयर करना शुरु कर दिया है।

You may have missed