वाहन दुर्घटनाग्रस्त 1 युवक की मृत्यु आधा दर्जन घायल: उत्तरकाशी

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में सारिगाड-कण्डारी मोटर मार्ग पर यूटी लिटी वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में 1 युवक की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल होने की सूचना है।
मृतक युवक का नाम गौरभ पुत्र सुरतु दास निवासी गोदिन गोडर बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग वाहन में सवार वाहन थे।
सभी वाहन सवार ग्राम गोदिन के निवासी बताए जा रहे हैं।
घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र डामटा ले जाया जा रहा है।
पुलिस व राजस्व पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है। गाड़ी संख्या Uk07 CA 5564