VIDEO देखें, रावण को फूंकने आए राम और अन्य लोगों पर रावण ने किया जबाबी हमला, दुम दबाकर भागे

अब तक तो आपने हर साल विजय दशमी पर रावण को जलते देखा होगा। लेकिन दशहरा पर्व पर रावण को फूंकने गए लोगों पर रावण ने जबाबी हमला कर दिया।
रावण में आग लगते ही उसमें लगे बम पटाखे रॉकेट की लोगों पर बरसात हो गई और रावण को देखने व फूंकने आए लोगों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
जब रावण ने कर दिया जबाबी हमला, दुम दबा कर भागे लोग, देखें वीडियो-
राम ने जैसे ही रावण पर आग लगाई तो रावण ने भी जबाबी हमला बोल दिया। रावण ने लगातार कई रॉकेटों से हमला किया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वीडियो में लोग अपनी जान बचा कर भागते नजर आ रहे हैं।