लाखों रुपए की चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार: उत्तराखण्ड

चम्पावत। उत्तराखण्ड के चंपावत जिले में पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने 12 किलो चरस के साथ 03 नशे के तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की। जिनके खिलाफ NDPS एक्ट के में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के तहत करीब 12 किलो चरस पकड़ने में सफलता मिली है।
चंपावत के थाना पाटी क्षेत्र अंतर्गत वालिक प्राथमिक विद्यालय से आगे थाना पाटी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा (1) जय दत्त मिलकानी पुत्र स्व0 केशव दत्त मिलकानी, आयु 50 वर्ष निवासी पतालिया भेड़ापानी, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से 07 किलोग्राम अवैध चरस तथा (2) खष्टी दत्त मिलकानी पुत्र जयदत्त मिलकानी, आयु 25 वर्ष निवासी पतालिया भेड़ापानी, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ़्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में थाना पाटी में मुकदमा अपराध संख्या 28,29/20 अंतर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि उनके द्वारा यह चरस अपने घर में ही तैयार कर मैदानी क्षेत्रो में बेचने हेतु ले जा रहे थे। लेकिन इससे पहले भी पुलिस के हत्थे जा चढ़े।
इसके अलावा चंपावत जिले में ही थाना पाटी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वालिक बैरियर देवीधुरा के पास से एक अन्य अभियुक्त (3) उमेश चंद बड़सिलिया पुत्र अंबा दत्त, आयु 40 वर्ष निवासी सुनकोट, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से 610 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना पाटी में मुकदमा अपराध संख्या 27/20 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
भारी मात्रा में चरस बरामद करने के बाद पुलिस टीम को आईजी कुमाऊ अजय रौतेला ने 5000 रुपय का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।